ट्यूशन पढ़ने घर से निकली, फिर घर नहीं लौटी
मंगलवार 29 मार्च की सुबह तालाब में तैरता शव देखते ही इलाके में खलबली मच गई. स्थानीय लोगों ने जोरापोखर पुलिस और परिजनों को सूचना दी. पुलिस पहुंची और शव को तालाब से निकाला. मृत युवती की पहचान आशिफ अहमद की पुत्री नताशा अजमेरी के रूप में हुई है. शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. जोरापोखर थाना क्षेत्र के बरारी 7 नंबर की निवासी युवती पिछले 3 दिन से लापता थी. वह घर से शनिवार को लगभग 3 बजे अपराह्न ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली और फिर वापस नहीं लौटी. [caption id="attachment_277131" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="148" /> घटनास्थल पर जुटी भीड़[/caption]
पिता ने चचेरे भाई पर जताया संदेह
परिजन रुस्तम अंसारी का कहना है कि नताशा नित्य दिन की तरह करीब 3 बजे दिन में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. जब घर नहीं लौटी तो खोजबीन की. टीचर से पूछताछ में पता चला कि उस दिन वह ट्यूशन के लिए पहुंची ही नहीं. फिर रिश्तेदारों से भी पूछताछ की. इसके अलावा भी कई जगहों पर खोजा, परंतु कुछ पता नहीं चला. इसके बाद लिखित शिकायत जोरापोखर पुलिस से की, जिसमें एक रिश्तेदार चचेरे भाई के पुरानी रंजिश का जिक्र किया था. उस पर संदेह भी किया गया था.प्रथम दृष्टया हत्या का मामला : पुलिस
परिजनों का कहना है कि बच्ची के चेहरे व शरीर पर तेजाब फेंका गया है. उसे गला घोंट कर मारा गया है और शव तालाब में फेंक दिया गया. परिजनों ने मांग की है कि इस घटना में जो भी लोग शामिल हो, उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए. जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है. युवती लगभग 4 दिनों से लापता थी, जिसका शव तालाब में तैरता मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-millions-stolen-by-uprooting-the-doors-of-two-shops-in-mahuda-bazar/">धनबाद: महुदा बाजार में दो दुकानों का दरवाजा उखाड़ कर लाखों की चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment