Search

धनबाद : पंचायत चुनाव में हार से हतोत्साहित कार्यकर्ताओं में जान फूंकने पहुंचे जे पी पटेल

Nirsa: निरसा (Nirsa)  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार से हतोत्साहित कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने मांडू के विधायक भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल चिरकुंडा पहुंचे. चिरकुंडा स्थित विवाह भवन में धनबाद ग्रामीण जिला द्वारा आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में  उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने एवं हेमंत सोरेन सरकार के राज में कोयला, बालू व जमीन की लूट के विरुद्ध जन आंदोलन करने का आह्वान किया.

   निरसा के सात में से छह जिप क्षेत्र में मिली करारी हार

कार्यसमिति बैठक के बाद पार्टी पदाधिकारियों एवं नेताओं ने पंचायत चुनाव में निरसा में जबरदस्त हार पर मंथन किया.  चुनाव परिणाम ने 2024 लोकसभा एवं विधानसभा में पार्टी के लिये खतरे की घंटी बजा दी है.  गैर दलीय चुनाव होने के बावजूद पार्टी ने निरसा विधानसभा क्षेत्र के सात जिला परिषद क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें छह पर करारी हार हुई.  सिर्फ एक सीट भाजपा के खाते में गई.  पंचायत चुनाव में इस बार निरसा के सात में से चार मंडल अध्यक्षों ने भाग्य आजमाया.  सभी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.  मैथन मंडल अध्यक्ष जयशंकर सिंह, एग्यारकुंड मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी, बेनागोडिया मंडल अध्यक्ष राजेश बाउरी, कलियासोल मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती को हार का मुंह देखना पड़ा.  सांसद पशुपतिनाथ सिंह के निरसा प्रखंड के प्रतिनिधि संजय महतो जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 से भाग्य आजमा रहे थे. उन्हें 15 प्रत्याशियों में सातवें नंबर पर मात्र 508 मत के साथ करारी हार का सामना करना पड़ा. कलियासोल प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सीमांतो मंडल को भी शिकस्त झेलनी पड़ी.

  ढुल्लू की एंट्री से सांसद, विधायक की बढी बेचैनी

जिला कार्यसमिति बैठक में कार्यकर्ताओं में एक चर्चा आम थी कि जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या पर्याप्त नहीं होने के बावजूद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने सभी को चौंकाते हुए बाघमारा के महुदा मंडल अध्यक्ष शेखर सिंह की धर्मपत्नी जिला परिषद सदस्य शारदा सिंह को निर्विरोध जिला परिषद का अध्यक्ष बनवाया.  शारदा सिंह के अध्यक्ष बनने में निरसा विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद सदस्यों की अहम भूमिका रही. सात जिला परिषद सदस्यों में से 6 सदस्यों ने शारदा सिंह का समर्थन किया.  एक सदस्य संजय सिंह पिंटू ने विरोध किया.  संजय सिंह पिंटू को सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का करीबी माना जाता है. ज्ञात हो कि संजय सिंह पिंटू ने पहले भी चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव के समय पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों डब्ल्यू बाउरी एवं जयप्रकाश सिंह के विरोध में अपना उम्मीदवार उतार दिया था.

पार्टी से निष्कासित संजय सांसद-विधायक के नजदीकी

पार्टी ने संजय सिंह पिंटू को 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया. परंतु सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं विधायक अपर्णा सेनगुप्ता से उनकी नजदीकियां बनी रही.  चुनाव जीतने के बाद सांसद एवं विधायक दोनों ने मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया था. ऐसा लग रहा था कि जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में सांसद-विधायक संजय सिंह पिंटू का मत भाजपा कार्यकर्ता शारदा सिंह के पक्ष में करा देंगे, परंतु इसके ठीक विपरीत उन्होंने झामुमो सदस्यों के साथ मिलकर चुनाव का बहिष्कार करते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर कई गंभीर आरोप लगा दिए. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भी सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की उपस्थिति में खूब खरी-खोटी सुनाई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rural-bjp-organization-is-vibrant-and-strong-pn-singh/">धनबाद

: ग्रामीण भाजपा का संगठन जीवंत एवं सशक्त : पीएन सिंह [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp