Dhanbad : धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह का रविवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह बीमार थे. उनका इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. ज्ञात हो कि कुछ माह पहले ही उन्होंने धनबाद प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई थी. यह भी पढ़ें : पेपर">https://lagatar.in/paper-and-recruitment-leak-mafia-will-be-brought-to-book-pm/">पेपर
और भर्ती लीक माफियाओं को पताल से ढ़ूंढ़ा जाएगाः पीएम [wpse_comments_template]

धनबाद के जज सुजीत कुमार सिंह का निधन, असर्फी अस्पताल में थे भर्ती
