Search

धनबाद : BCCL में कर्मचारियों से कम वेतन होने से जूनियर ऑफि‍सर्स नाराज

Dhanbad  : कोल इंडिया की धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317943&action=edit">(Dhanbad)

स्थित सहायक कंपनी बीसीसीएल में कर्मचारियों से जूनियर अफसरों का वेतन कम है. इससे उनमें नाराजगी है. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( सीएमओएआई) की बीसीसीएल एपेक्स कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने 26 मई को धनबाद सांसद पीएन सिंह से मि‍लकर ज्ञापन सौंपा. कोल इंडिया के जूनियर अफसरों की वेतन विसंगति से उन्हें अवगत कराया. कहा कि सुपरवाइजर ग्रेड के अधिकतम वेतनमान से जूनियर अफिसरों का वेतनमान किसी भी परिस्थिति में कम नहीं होना चाहिए. लेकिन वर्तमान में ई-3 ग्रेड  के अधिकारियों का वेतनमान सुपरवाइजर ग्रेड से कम है. कर्मचारियों अगला वेतनमान समझौता भी जल्‍द होने वाला है. ऐसे में वेतन में यह अंतर और अधिक हो जाएगा. एसोसिएशन ने सासंद को अवैध कोयला खनन रोकने के दौरान अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की धटनाओं की भी जानकारी दी. सांसद ने इस मुद्दे पर कोयला मंत्री और कोयला सचिव को पत्र खिलकर  समस्या का सामधान कराने का आश्‍वासन दि‍या. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, उपाध्यक्ष एके झा, महासचिव निर्झर चक्रवर्ती, संयुक्त महासचिव सतीश मिश्रा आदि‍ शामिल रहे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317895&action=edit">धनबाद

: मोदी सरकार में आमदनी गुम, महंगाई हुई बूम- जयशंकर पाठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp