Nirsa : निरसा (Nirsa) कालुबाथन ओपी क्षेत्र के बांदरचूहा के सोनादिह स्थित जय माँ काली फ्यूल्स में मंगलवार की शाम निरसा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पीतांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने छापेमारी की थी और पोड़ा लोड ट्रक के साथ परिसर में रखा 250 टन कोयला जब्त किया था. सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि भट्ठा में भारी मात्रा में कोयला है. सूचना मिलने पर छापेमारी हुई थी. भट्ठा मालिक रामशंकर सिंह ने कोयले का वैध पेपर दिया. जांच हुई, बावजूद ओपी प्रभारी ने मात्र दस टन कोयले की प्राथमिकी दर्ज की. पीड़ित भट्ठा मालिक रामशंकर सिंह ने बताया था कि वह वैध तरीके से कोयले का व्यापार करते हैं. पुलिस ने जानबूझ कर गलत तरीके से दबाव बनाने के लिये छापामारी की है. समाचार आने के बाद एसएसपी संजीव कुमार ने कुछ ही घंटों बाद कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जोड़ापोखर थाना के अनि मुकेश कुमार राउत को प्रभारी बनाया. नए ओपी प्रभारी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि संचालक की शिकायत पर कालूबथान ओपी प्रभारी पर कार्रवाई हुई है या फिर क्षेत्र में कोयला के अवैध कारोबार के संचालन पर. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-galfarbari-a-middle-aged-man-killed-himself-by-being-cut-off-from-the-train/">धनबाद
: गलफरबाड़ी में अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर दी जान [wpse_comments_template]
धनबाद: जय मां काली फ्यूल्स में छापामारी के बाद कालूबथान ओपी प्रभारी निलंबित

Leave a Comment