Sindri : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-dependent-of-haiva-khalasi-will-get-rs-4-lakh-compensation-consent-after-48-hours/">(Dhanbad)
जिले के सिंदरी में 25 अगस्त को हिंसक प्रदर्शन सहित कई मामले का अभियुक्त करण कुमार महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिंदरी पुलिस ने उसे रविवार 4 सितंबर को जेल भेज दिया. गौशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने बताया कि करण कुमार महतो सिंदरी में हुए उपद्रव सहित सिंदरी थाना व गौशाला ओपी में दर्ज कई कांडो का नामजद अभियुक्त है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-no-clue-of-criminals-even-after-24-hours-of-robbery-in-dhansars-jewelers-shop-case-against-5-unknown/">धनबाद
: धनसार की ज्वेलर्स दुकान में लूट के 24 घंटे बाद भी अपराधियों का सुराग नहीं, 5 अज्ञात पर केस [wpse_comments_template]
धनबाद : सिंदरी उपद्रव में सहित कई कांडों का अभियुक्त करण महतो भेजा गया जेल

Leave a Comment