Katras : धनबाद नगर निगम के निर्देश पर कतरास (Katras) में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस मुद्दे पर 30 मई को लिलोरी मंदिर स्थित अमृत पार्क में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में कतरास सब्जी मंडी को दूसरी जगह शिफ्टि करने पर विचार-विमर्श हुआ. नगर आयुक्त ने दुकानदारों को नाली का अतिक्रमण कर दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया. साथ ही बाजार में सड़क का अतिक्रमण कर दुकानदारी नहीं करने की हिदायत भी दी. मौके पर कतरास चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता, सब्जी विक्रेता मंजर आलम, प्रदीप पांडेय सहित अन्य दुकानदार मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : स्कूलों में गर्मी छुट्टी में परीक्षा लेने से शिक्षक नाराज
[wpse_comments_template]