Search

धनबाद : कलियासोल के आश्रम में कात्यायनी व्रत का समापन

Nirsa : कलियासोल प्रखंड क्षेत्र के धोबाड़ी पंचायत अंतर्गत गोकुला नंद मठ दलदली आश्रम में तीन दिनों से चल रहे मां कात्यायनी व्रत का समापन सोमवार 20 दिसंबर को हो गया. तीन दिवसीय व्रत के दौरान माता की भव्य मूर्ति के दर्शन करने आसपास के गांव सहित पड़ोसी राज्य से भी भक्त आश्रम पहुंचे और मां कात्यायनी के चरणों में माथा टेक कर आशीष मांगा. दोपहर लगभग तीन बजे दामोदर नदी में माता की मूर्ति का विसर्जन भक्तों ने नम आंखों से किया. यह व्रत लोग लगभग 40 साल से मनाते आ रहे हैं. पहले यह व्रत एक माह तक मनाया जाता था, जिसमें पूरे माह आश्रमवासी फलाहार कर कृष्ण प्रेम एवं आशीष की  कामना करते थे. समापन पर लाखों की भीड़ आश्रम में एकत्रित होती थी. दो वर्ष पूर्व आश्रम के सचिन बाबा के देहांत होने के बाद यह व्रत तीन दिनों तक ही मनाया जा रहा है. आश्रम परिसर में बाबा की समाधि भक्तों के दान से  लाखों रुपये की लागत से बनने वाली है. व्रत को सफल बनाने में आश्रमवासी सहित आसपास के गांवों के लोगों का अहम् योगदान रहा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-photojournalist-chandan-pal-was-honored-by-the-governor/">धनबाद

के फोटो जर्नलिस्ट चंदन पाल को राज्यपाल ने किया सम्मानित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp