Search

धनबाद: क्रिसमस-नव वर्ष पर रखें शांति, कोरोना गाइड लाइन का करें पालन

Nirsa : कुमारधुबी ओपी परिसर में क्रिसमस व नववर्ष को लेकर ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक शुक्रवार 24 दिसंबर को हुई. बैठक में कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए भीड़ कम करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, शराब के नशे में हुड़दंग नहीं मचाने सहित अन्य बातों पर ध्यान रखने की अपील की गई.  उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से क्रिसमस व नववर्ष लोग मनाएं .सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोगों से अपील की गई कि शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना  दें. वैसे लोगों से पुलिस कड़ाई से निबटेगी. बैठक में एएसआई घासीराम मार्डी, श्रीनिवास शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, केएस यादव, भागवत प्रसाद, संजय गुप्ता, जग्गनाथ सिंह, मो कलीम अंसारी, रंजीत मोदी, मीनाक्षी राय, पूनम मिश्रा, मो मुस्तकीम, इरफान अहमद खान, शशिकांत दुबे, राजीव कुमार राय, लव कुमार, राजीव रंजन सिंह, इम्तियाज खान, जुबेर आलम आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : समाजसेवी">https://lagatar.in/social-worker-jagdish-rawani-became-the-central-working-president-of-mayumo/">समाजसेवी

जगदीश रवानी बने मायुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp