Dhanbad: बरवाअड्डा हवाई अड्डे के सामने निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का उपायुक्त संदीप सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न विभागों के लिए निर्मित कमरे, एप्रोच रोड, सभाकक्ष, पार्किंग, निकास एवं प्रवेश मार्ग के निर्माण, फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी प्रकार के सिविल कार्य के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा - निर्देश दिए . उन्होंने कहा कि नए समाहरणालय भवन का निर्माण आम नागरिकों की सहूलियत को केंद्र में रखकर करना महत्वपूर्ण है. मौके पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल राजकुमार राणा, कनीय अभियंता अजीत कुमार, आर.एस. अग्रवाल, इन्फ्राटेक के राहुल अग्रवाल, गोविंदपुर के अंचलाधिकारी आर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढें : रिम्स">https://lagatar.in/omicron-strain-detection-omisure-test-kit-will-soon-arrive-in-rims/">रिम्स
में जल्द पहुंचेगी ओमिक्रोन स्ट्रेन का पता लगाने वाली ओमिश्योर टेस्ट किट [wpse_comments_template]
धनबाद : नागरिकों की सहूलियत को केंद्र में रखें - उपायुक्त

Leave a Comment