Search

धनबाद : राज्‍य के हर जिले में होगी किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता

Dhanbad : झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग संघ की वार्षिक बैठक 7 मई को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305043&action=edit">(Dhanbad)

के  मेमको मोड़ स्थित एमए एकेडमी में हुई. एक प्रस्‍ताव पारित कर राज्‍य के हर जिले में किक बॉक्सिंग खेल का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. वहीं, प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने पर भी सहमति‍ बनी. बैठक में 16 जिलों के संघ के पदाधिकारी शामिल हुए. झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग संघ के महासचिव विपुल मिश्र ने बताया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले झारखंड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी. इसमें जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उनका राष्‍ट्रीय प्रतियोंगिता के लिए चयन होगा. उनका सारा खर्च संघ उठाएगा. मौके पर संघ के प्रदेश संरक्षक और समाजसेवी अभिषेक विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष मोहित विश्वकर्मा, राज सांचू रजवार, तकनीकी सलाहकार मो. इस्लाम, प्रवीण कुमार, धनबाद जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, रंजीत राय,  नागेंद्र बारी,  अभिषेक कुमार रॉय, करण कुमार कश्यप आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305033&action=edit">धनबाद

: फायरिंग के बाद व्यवसायियों में अपराधियों का खौफ, दिलों में घर कर गया है डर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp