Search

धनबाद से हेवी वेट उम्मीदवारों के बीच किन्नर सुनैना सिंह भी लड़ेंगी लोस चुनाव

Vinit Abha Upadhyay Ranchi :  लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. चुनाव में हर जाति और समुदाय के लोग अपनी भागीदारी और हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं. इस बीच झारखंड में किन्नर यानी ट्रांसजेंडर समुदाय भी अपना हिस्सा मांग रहा है. भले ही झारखंड में किन्नरों की जनसंख्या काफी कम है. इसके बावजूद धनबाद की किन्नर सुनैना सिंह ने अपने समुदाय की आवाज बनने की ठानी है. लोकसभा चुनाव में वो धनबाद से चुनावी मैदान में जोर आजमाइश करती नजर आयेंगी.

जनता को पार्टी मानकर चुनावी मैदान में उतरेगी सुनैना

किन्नर सुनैना सिंह के मुताबिक, आजादी के 75 साल बाद भी ट्रांस समुदाय के सदस्यों से दिन में किनारा किया जाता है. अब तक उनके लिए किसी पार्टी ने कुछ नहीं किया. अपने परिवार के सदस्यों से वर्षों तक उपहास झेलने के बाद भी सुनैना अपने जैसों और मिडिल क्लास फैमिली के सपोर्ट से चुनावी मैदान में कूदने जा रही है. राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों के आगे सुनैना जनता को ही अपनी पार्टी मानकर चुनाव लड़ेंगी. सुनैना कहती हैं कि राजनीति में आने के बाद ज्यादातर लोग भाई-भतीजा वाद करते हैं. कहा कि किन्नरों का कोई भाई-भतीजा नहीं होता, हम हमेशा दूसरों का भला चाहते हैं.

वर्ष 2024 में 48,044 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता रजिस्टर्ड

आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, वर्ष 2024 में 48,044 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता रजिस्टर्ड है. वर्ष 2019 में यह संख्या 39,683 थी. वर्ष 2019 में हुए चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 91.2 करोड़ थी. इनमें से 47.34 करोड़ पुरुष, 43.85 करोड़ महिला और 39,075 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता थे. उम्मीदवारों की कुल संख्या 8,054 थी, जिनमें से 7,322 पुरुष और 726 महिला उम्मीदवार थीं. जबकि ‘थर्ड जेंडर’ के छह उम्मीदवार थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp