Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम सभागार में शुक्रवार को हिंदी विकास परिषद की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस क्विज कंपिटीशन में धनबाद जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारत के इतिहास व सभ्यता-संस्कृति से अवगत कराना था. हिंदी विकास परिषद धनबाद के अध्यक्ष सोमनाथ पुर्ति ने कहा कि भारत जिसे एक समय सोने की चिड़िया कहा जाता था, उसके इतिहास से पूरे विश्व को अवगत कराने की मुहिम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रांत स्तरीय है, जिसमें चार वर्ग जूनियर और चार वर्ग सीनियर बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम में जीते हुए बच्चों को पुरस्कृत कर उनके मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवक जख्मी