Search

धनबाद : हैकेथॉन में इंटिमिडेटर्स के सदस्य बना रहे नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म

Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम, धनबाद में 25 अगस्त को शुरू स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन- 2022 में भाग ले रहे तकनीकी संस्थान द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, फारूक नगर, गुड़गांव की टीम इंटिमिडेटर्स "नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म फॉर वीवी गर्ल्स नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट" के प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर काम कर रही है. टीम में शामिल तानिया, अखिलेश, अनंत, विनायक, ऋषभ और वृद्धि ने बताया कि वे ऐसा नॉलेज शेयरिंग प्लेटफार्म विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं, जहां कोई भी अपना रिसर्च वर्क अपलोड कर सकता है, इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो व ऑडियो उपलोड करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी. यहां की गई रिकॉर्डिंग, बेबिनार व कार्यक्रम की डाली गई सामग्री ऑनलाइन सुरक्षित रहेंगी, जिसका कभी भी उपयोग किया जा सकेगा. वे कम्युनिटी, वेबिनार और रिसर्च को आधार बनाकर अपना नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म विकसित कर रहे हैं.

ईपीएफ का नया एप कर रहे विकसित : सुकोयोमी

रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, खोखा कुरूद, भिलाई की टीम सुकोयोमी में शामिल अमन, हर्षवर्धन, साक्षी, अदिति, सुदर्शन और विशेष ने बताया कि वे गाइडेंस सिस्टम फॉर क्लेम एंड नीड्स ऑफ़ लेबर प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर काम कर रहे हैं. उनका उद्देश्य एक ऐसा एप विकसित करना है, जो तकनीकी रूप से इतना आसान हो कि कम पढ़ा-लिखा मजदूर भी चला सके. इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो, ऑडियो और रिकॉर्डिंग उपलोड करने की सुविधा होगी. वे लॉग-इन, गाइडेंस, मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट, थ्री स्टेप ट्रांजेक्शन और रिपोर्ट सिस्टम को आधार बनाकर काम कर रहे हैं.

इजी टू हैंडल थीम पर वेब पेज बाना रहे : कोड अल्फा

कलपक्कम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर की टीम कोड अल्फा में शामिल तारिक जमाल, फतीन मीरान, शंमुगाप्रियाम, ज्ञानसेवरन, जननी और सविता ने बताया कि वे कंप्लेंट रिड्रेसल मशीनरी प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर काम कर रहे हैं. एक ऐसा वेब पेज डिजाइन करने की कोशिश कर रहे हैं, जो "इजी टू हैंडल" हो. इस वेब पेज को कम पढ़े-लिखे के साथ एक बार में ज्यादा से ज्यादा लोग उपयोग में ला सकेंगे. वे इसे डिजाइन करने के लिए इजी टू यूज, डायरेक्ट कंप्लेन और सुरक्षा को आधार बनाकर काम कर रहे हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-hackathon-started-in-iit-technocrats-will-give-new-solution-to-problems/">

धनबाद : आईआईटी में हैकेथॉन शुरू, टेक्नोक्रेट्स देंगे समस्याओं का नया हल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp