Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी लैब में ट्यूब और टिप्स की कमी के कारण जेआईटीएम के निजी लैब में कोविड टेस्टिंग शुरू हो सकती है. बता दें कि एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी लैब में कोविड टेस्टिंग के लिए लैब के पास ट्यूब और टिप्स की कमी है. पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से ट्यूब और टिप्स की खरीदारी के लिए लैब से प्रस्ताव मांगा गया था. एचओडी की ओर से प्रस्ताव भी उपायुक्त कार्यालय में दिया गया और वहां से आवंटन का आश्वासन दिया गया. लैब के एचओडी डॉ सुजीत कुमार तिवारी ने बताया कि लैब में ट्यूब और टिप्स का स्टॉक एक-दो दिन तक का ही बचा है. अब तक कहीं से राशि का आवंटन नहीं हुआ है. ऐसे में टेस्टिंग प्रभावित हो सकती है. सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने कहा कि अगर जिले में कोविड टेस्ट प्रभावित होते हैं तो सदर अस्पताल परिसर में रखे जीआईटीएम के निजी लैब से कोविड टेस्टिंग होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि दूसरे जिले की जांच करना संभव नहीं होगा. फिलहाल जिले में सबसे ज्यादा जांच एंटीजन रैपिड किट से की जा रही है. हालांकि इसमें भी कमी आई है. पहले जिले में 3,000 से ज्यादा एंटीजन किट से जांच होती थी, लेकिन अब प्रतिदिन 2,000 जांच इस किट से हो रही है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-a-fierce-fight-broke-out-between-illegal-coal-traders/">निरसा
: अवैध कोयला कारोबारियों के बीच जम कर हुई मारपीट [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/nirsa-a-fierce-fight-broke-out-between-illegal-coal-traders/">
धनबाद : ट्यूब और टिप्स के अभाव में जेईटीएम के निजी लैब में होगा कोविड टेस्ट

Leave a Comment