Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में दुर्गोत्सव का समापन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ. धनबाद, झरिया, फुसबंगला, जामाडोबा, डिगवाडीह, पाथरडीह, सुदामडीह, सिंदरी, बलियापुर, कतरास, निरसा, मैथन आदि क्षेत्रों में विजयादशमी के दिन पूजा पंडालों व मंदिरों में महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर खेला के साथ भावभीनी विदाई दी. सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाने के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर माता रानी से अखंड सुहाग व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. महिलाओं में सिंदूर खेला को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. सिंदूर खेला से पहले कलश विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकडों महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए. सभी ढोल-ताशे की धुन पर थिरकते हुए जलाशय पहुंचे जहां पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से घट विसर्जन कराया. शाम में दुर्गा पूजा समिति के सदस्य व जिला पुलिस की मौजूदगी में गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन शोभायात्रा निकाली. गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगा दी विदाई, प्रतिमा का विसर्जन
Leave a Reply