Search

धनबाद : कुड़मी समुदाय ने किया जडुआही का आयोजन

Gomoh : तोपचांची प्रखंड अंतर्गत रामाकुंडा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र प्रांगण में रविवार 25 जून को जडुआही का आयोजन किया गया. इसमें रामाकुंडा, आमटांड़, हुटुंगटुंगरी, माथाडीह सहित अन्य गांव के कुड़मी समुदाय के दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया. समाज के अध्यक्ष दशरथ महतो ने बताया कि जडुआही का आयोजन विशेषकर कुड़मी समुदाय के लोगों को जगाने के लिए किया जा रहा है. बताया कि आगामी 9 जुलाई को रामाकुंडा में दिवारात्रि कुड़माली भाखिचारि का आयोजन किया जाएगा. बैठक में महादेव महतो, तारूनी, कालीचरण, गीता महतो, लालमणि महतो, परशुराम महतो, नंदलाल महतो, विनोद महतो, सुरेश महतो, योगेश महतो, खीरू महतो, हरेंद्र महतो, ओम प्रकाश महतो, वकील महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-troubled-by-water-electricity-crisis-in-katras-met-gm/">धनबाद

: कतरास में पानी-बिजली संकट से परेशान लोग जीएम से मिले [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp