जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने नया डिजाइन किया जारी
Maithan : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कुमारधुबी स्टेशन के पुनर्निर्माण की शुरुआत हो गई है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने 22 अगस्त मंगलवार को कुमारधुबी स्टेशन का नया डिजाइन जारी किया. उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा है कि योजना के तहत कुमारधुबी स्टेशन आधुनिक सुविधाओं, बेहतर यात्री अनुभव प्रदान करने और स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा. इसपर कुल 17 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. विज्ञप्ति में कहा है कि कुमारधुबी स्टेशन आधुनिक वास्तुशिल्पीय बदलाव के साथ सौंदर्य एवं कार्य क्षमता के नये स्वरूप में होगा. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर वृहत यात्री प्रतिक्षालय, सौंदर्यीकृत सर्कुलेटिंग एरिया, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, सुंदर बनावट, सौंदर्यपूर्ण आंतरिक भाग, टिकट काउंटर, अच्छी गुणवत्ता वाले फर्नीचर, दो लिफ्ट, दो एस्केलेटर, 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जो यात्रियों को आराम देगा व संतुष्टि को सुनिश्चित करेगा. श्री मित्रा ने कहा कि कुल मिलाकर कुमारधुबी स्टेशन पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं और हरित वातावरण से लैस होगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment