मौत का कारण स्पष्ट नहीं, घरवालों को जहर की आशंका
Dhanbad : नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को सफर कर रहे कुरकुरे कंपनी के मैनेजर अमित गुप्ता (27 वर्ष) की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई. वह गया से हावड़ा जा रहे थे. बुधवार को उन्हें कंपनी में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. रेल पुलिस के अनुसार, अमित गुप्ता गया स्टेशन पर सुबह चार बजे ट्रेन पर सवार हुए थे. गया से ट्रेन खुलने के बाद वे अपने बर्थ पर जाकर लेट गए. कुछ देर बाद जब टीटीई ने टिकट चेकिंग शुरू की, तो अमित गुप्ता कुछ बोल नहीं रहे थे. हिलाने-डुलाने और काफी आवाज लगाने के बावजूद शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी. फिर, टीटीई ने धनबाद कंट्रोल रूम को जानकारी दी. जब ट्रेन सुबह 6:40 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची, तो रेलवे के डॉक्टर ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को उतार कर धनबाद रेल थाना पुलिस को सौंप दिया गया. रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक ने बिसरा प्रिजर्व रख लिया है. उसे जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री, रांची भेजा जाएगा.
मौत की खबर पाकर घरवाले व रिश्तेदार बिहार के रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन से धनबाद पहुंचे. पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. घरवालों के अनुसार, अमित तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी उन पर ही थी. घरवालों को आशंका है कि किसी ने नाश्ता या खाना में जहर दे दिया है. अमित को कोई बीमारी नहीं थी. अगले साल उनकी शादी होनेवाली थी. धनबाद रेल थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें :
Leave a Reply