Search

धनबाद : टाटा स्टील में हर दिन मजदूर दिवस, मिलता है मजदूरों को सम्मान: मयंक शेखर

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर टाटा के झरिया डिवीजन के पीटीआई  ( प्रोफेशनल ट्रेनिग इंस्टीयूट ) टाटा स्टील जामाडोबा में रविवार 1 मई को सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में डीजीएमएस के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीजीएमएस सेंट्रल जॉन के डिप्टी डायरेक्टर टिकेश्वर महतो, चीफ जामाडोबा ग्रुप मयंक शेखर, हेड सेफ्टी बरुण बनर्जी,  हेड एचआर बीपी पंकज दास सहित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन डिगवाडीह के सचिव नकुल सिंह, जामाडोबा कोलियरी के अध्यक्ष अशोक रॉय शर्मा, 6&7 पिट्स कोलियरी के अध्य्क्ष ओम प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे. डीजीएमएस सेंट्रल जॉन के डिप्टी डायरेक्टर टिकेश्वर महतो ने कहा कि मजदूरों के सम्मान के लिए 1">https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/world-labour-day-2022-one-third-population-work-more-than-48-hours-in-week-majdoor-diwas-special-5367984/">1

मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है. पहले मजदूर आजाद नहीं थे.  काम का घंटा तय नहीं था.  उम्र भी तय नहीं थी. मजदूरी भी सम्मानजनक नही मिलती थी. मजदूरों ने आंदोलन किया और काफी संघर्ष के बाद 1 मई 1923 को उन्हें अपना हक मिला. आज मजदूर खुशहाल हैं.  उन्हें 15 घंटे की जगह 8 घंटे ही काम करना पड़ता है. मजदूरी भी सम्मानजनक मिलती है. मजदूरों को अब जागरूक होने की जरूरत है. काम करते वक्त सुरक्षा का भी महत्व है. वही जामाडोबा ग्रुप के चीफ मयंक शेखर ने कहा कि टाटा">https://hindi.news18.com/news/business/good-news-for-tata-steel-shareholders-can-get-dividend-stock-split-will-also-be-discussed-jst-4224741.html">टाटा

स्टील मजदूरों को मजदूर दिवस में ही नही प्रत्येक दिन मजदूर दिवस जैसा ही सम्मान देती है. मजदूर दिवस पर कंपनी शपथ लेती है कि उनकी अगर और कोई समस्या है तो उसे जल्द दूर किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-a-young-man-drowned-while-taking-a-bath-in-the-waste-dam-pond-died/">धनबाद

: बेकारबांध तालाब में स्नान करते डूबा युवक, मौत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp