Search

धनबाद : श्रम विभाग ने कराया 8 कामगारों का भुगतान

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) श्रम विभाग ने शुक्रवार 17 जून को 8 कामगारों का बकाया 55 हजार 510 रुपये बकाया का भुगतान चेक के जरिये कराया. श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि हीरापुर पार्क मार्केट स्थित संगीता हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड पार्क क्लीनिक प्रबंधन और उसके 8 कामगारों के बीच भुगतान को लेकर विवाद था. आज शुक्रवार को प्रबंधन और कामगारों को बुलाकर आमने-सामने समझौता कराया गया. समझौता के पश्चात प्रबंधन ने क्लिनिक के कामगार प्रशांत कुमार पाल को 7969, निलोय मंडल 7145, बिरेंद्र कुमार 8244, अमित कुमार शर्मा 7420, संजीत नियोगी 7145, रेखा देवी 6595, प्रदीप राय 5496 तथा रेखा देवी को 5496, कुल ₹55510 का भुगतान चेक के माध्यम से किया. भुगतान हो जाने के बाद शिकायत का निष्पादन कर दिया गया. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mama-went-abroad-and-gave-heart-to-maternal-uncle-married-nephew/">धनबाद:

 मामा गया परदेस तो मामी को दिल दे बैठा शादीशुदा भांजा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp