Search

धनबाद: झमाडा में 'मैन पावर' की कमी, दिसंबर तक 170 कर्मचारी रिटायर होंगे

Dhanbad : झारखंड खनिज विकास प्राधिकार [झमाडा] के 170 कर्मचारी दिसंबर तक सेवानिवृत्त हो जाएंगे. झमाडा के इंद्रेश शुक्ला ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जनवरी में 10 और फरवरी में 10 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जून में लगभग 100 कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल कुल 526 कर्मचारी हैं, लेकिन दिसंबर तक 170 कर्मियों के सेवानिवृत्त होने के बाद 354 रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि `मैन पावर` की कमी का सबसे अधिक प्रभाव जलापूर्ति व्यवस्था पर पड़ता है. आने वाले समय में कर्मचारियों की बहाली नहीं हुई, तो अगले वर्ष स्थिति खराब हो जाएगी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/who-saw-koderma/">

किसकी नजर लग गई कोडरमा को ! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp