Search

धनबाद : जोड़ापोखर में सिख वेलफेयर सोसायटी के सचिव के घर लाखों की चोरी

Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-affiliation-committee-will-decide-12-on-recognition-of-6-colleges/">

(Dhanbad) जिले के जोड़ापोखर को-ऑपरेटिव कॉलोनी में सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश सचिव सतपाल सिंह घर का ताला तोड़कर चोरों ने 18 हजार रुपए नकद सहित लाखों रुपए की सम्पति पर हाथ साफ कर लिया. घटना 10 अक्टूबर की रात की है. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. जोड़ापरोखर थाने में उससे पूछताछ की जा रही थी. सतपाल सिंह सोमवार को ही परिवार के साथ अपनी बहन के यहां पश्चिम बंगाल के बर्नपुर गए हुए थे. पड़ोसियों ने 11 अक्टूबर की सुबह फोन कर उन्हें घटना की जानकारी  दी. इसके बाद सतपाल सिंह घर पहुंचे, फिर जोड़ापोखर थाने में चोरी की लिखित शिकायत की. पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि चोरों  ने घर व अलमीरा का ताला तोड़ कर तीन सोने की अंगूठी, 6 जोड़ी चांदी की पायल, 5 चांदी के सिक्के, बच्चों की चांदी की पायल 6 पीस, घड़ी 2 व गुलक ले गए हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-10-year-old-boy-dies-after-being-hit-by-electric-wire/">

धनबाद: बिजली तार की चपेट में आ कर 10 वर्षीय बालक की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp