Search

धनबादः बरवाअड्डा में शराब दुकान से लाखों की चोरी, CCTV की हार्ड डिस्क भी ले गए चोर

Dhanbad : धनबाद में त्योहारों की रौनक के बीच चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. चोरों ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संत निरंकारी चौक के समीप स्थित एक शराब दुकान से लाखों रुपये नकद और महंगी शराब की कई बोतलें चोरी कर लीं. घटना शुक्रवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में रखे नकद रुपये और शराब की कीमती बोतलों पर हाथ साफ कर दिया. अपनी पहचान छिपाने के लिए चोर दुकान में लगे CCTV कैमरों की हार्ड डिस्क भी साथ ले गए.


 शनिवार को जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा, तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गया .तिजोरी टूटी पड़ी थी और शराब की अलमारियां खाली थीं. दुकानदार ने घटना की सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ जांच में जुट गई. आसपास में लगे CCTV  की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं.

 

 दुकानदार कुंदन गिरी ने बताया कि चोर नकद समेत दो से ढाई लाख रुपये की संपत्ति ले गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों के दौरान बाजारों और दुकानों में चहल-पहल बढ़ जाने के बावजूद रात्रि गश्ती में लापरवाही बरती जा रही है. लोगों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp