Baghmara : बाघमारा विधायक ढुलु महतो द्वारा स्थापित रामराज मंदिर चिटाही धाम निर्माण को लेकर जमीन संबंधी विवाद अब हिंसक रूप ले चुका है. विवाद विधायक ढुलू महतो औऱ मंदिर परिसर के ही एक दुकानदार चिटाही बस्ती निवासी अशोक महतो के बीच है. मंगलवार 22 फरवरी को अशोक महतो ने बरोरा थाना में लिखित शिकायत देकर विधायक और उसके गुर्गों पर मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत में विधायक ढुलु महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी, अग्रज शरत महतो और उनकी पत्नी समेत 16 लोगों पर आरोप लगाया गया है. चिटाही बस्ती निवासी एक महिला कोहिता देवी ने अशोक महतो और उनकी पत्नी कुंती पर मारपीट और जातिसूचक शब्द प्रयोग करते हुए मंदिर में पूजा करने पर तिरस्कृत करने का आरोप लगाया है. इसकी भी लिखित शिकायत बरोरा थाने में दी गयी है. इस पक्ष से विधायक समर्थक महिलाओं का झुंड भी थाने में साथ दिखा. दोनों पक्ष की घायल महिला को थाना ने इलाज के लिए बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. फिलहाल प्रशासन द्वारा दोनों मामलों में जांच की जा रही है. साथ ही विवादित स्थल पर निषेधाज्ञा के लिए अनुशंसा की गई. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-country-is-being-run-by-ministers-not-ias-ips-banna-gupta/">धनबाद:
देश को आईएएस आईपीएस नहीं, मंत्री चला रहे हैं : बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template]
धनबाद : रामराज मंदिर निर्माण में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप

Leave a Comment