40 फीट की परिधि में बना गोफ, आसपास के लोगों में दहशत
Putki : बीसीसीएल के गोधर छह नंबर पंखा घर के समीप जमीन खुद ब खुद धंस गई. जमीन धंसने से जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग भयभीत हों गए. जमीन धंसने से वहां लगभग 40 फीट के परिधि में गोफ बन गया. गड्ढे से से गैस रिसाव भी शुरू हो गया. इस घटना के बाद नागरिकों में भारी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है. सूचना बीसीसीएल को दी गई। लेकिन प्रबंधन ने अब तक कुछ भी नहीं किया.लोगों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन नहीं चाहता है कि मूलनिवासी वहां पर रहें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment