Dhanbad: जिला के वासेपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या कर दी गयी है. यह घटना बुधवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जब्बार मस्जिद के पास हुई है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी लाला खान को गोली मार दी. घटना स्थल पर ही लाला की मौत हो गयी. हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए.
पिस्टल सटा कर मारी गोली
जानकारी के अनुसार, जमीन कारोबारी और स्कूल संचालक लाला खान को चलते-चलते गोली मारी गयी. लाला खान अपनी बाइक से जब्बार मस्जिद के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान बाइक से आये अपराधी ने लाला खान के सिर पर पिस्टल सटा कर गोली मार दी. गोली लगते ही लाला जमीन पर गिर पड़े. लाला के गिरते ही अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना के बाद आनन-फानन में लाला खान को केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने लाला को मृत घोषित कर दिया.
मौके से फरार हुए अपराधी
अपराधियों ने घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया गया है कि आसपास के लोग कुछ भी समझ नहीं पाये. गोली चलाने के बाद अपराधी रेलवे लाइन की तरफ भाग निकले. दो अपराधियों के बाइक पर होने की बात कही जा रही है. जमीन कारोबारी लाला खान नया बाजार के रहने वाले थे. वह स्कूल मदर हलीमा का भी संचालन करते थे. घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान ग्रैंड कॉर्ड रेलवे लाइन के समीप से एक काला और नीले रंग की पल्सर बाइक बरामद हुआ है.