मांगों को लेकर एग्यारकुंड बीडीओ से मिला राकांपा का प्रतिनिधिमंडल, मिला आश्वासन Maithon : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 24 जुलाई सोमवार को एग्यारकुंड बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार से मिला और आमजनों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. बीडीओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा और लाभुक को सही हक मिलेगा. उन्होंने कहा कि कुछ मांगें अंचलाधिकारी के अधिकार क्षेत्र की हैं. उनके साथ बात करा दी जाएगी. सभी भूमिहीनों को सरकार के नियमानुसार जगह एवं आवास आवंटन किया जाएगा. मौके पर श्री गोस्वामी ने कहा कि मांगों का निराकरण 15 दिन के अंदर किया जाए अन्यथा बाध्य होकर प्रखंड का मुख्य द्वार जाम कर आंदोलन किया जाएगा. बता दें कि 25 जुलाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने का कार्यक्रम घोषित कर रखा था. इससे पूर्व 24 जुलाई को ही एग्यारकुंड बीडीओ ने पार्टी नेताओं को वार्ता के लिए आमंत्रित कर लिया. प्रतिनिधिमंडल में निरसा प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई, मिंटू कुमार साह, रूपेश, सागर मोदी, काजल बाउरी, प्रदीप राय, अंजना देवी, खैरून बीबी, शोभा बाउरी आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-chapapur-colliery-workers-protest-against-transfer/">धनबाद:
चापापुर कोलियरी के मजदूरों ने स्थानांतरण के विरोध में किया चक्का जाम [wpse_comments_template]
धनबाद : भूमिहीनों को जगह और आवास आवंटित होगा : बीडीओ
Leave a Comment