Search

धनबाद: लंगूर ने 10 दिन में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को बनाया निशाना

Nirsa : निरसा (Nirsa) निरसा थाना क्षेत्र के पांड्रा गांव के लोग पिछले कई दिनों से एक लंगूर के आतंक से परेशान और बेबस हैं. डर के साये में जीने को विवश ग्रामीणों का गुस्सा साफ देखा जा सकता है. ग्रामीणों व मुखिया उज्ज्वल तिवारी की शिकायत पर वन विभाग की टीम पांड्रा गांव पहुंची, जो लंगूर को पकड़ने में नाकाम रही. इस कारण ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. पिछले करीब 10 दिनों में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को लंगूर ने अपना शिकार बनाया है. कई ग्रामीण ऐसे हैं जो लंगूर के काटे जाने के बाद अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. मुखिया उज्जवल तिवारी ने वन विभाग के अधिकारियों से अपील की है कि वह किसी तरह लंगूर को कब्जे में लें, ताकि आसपास के लोग भयमुक्त जीवन व्यतीत कर सकें. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/corona-speeding-up-in-dhanbad-32-positives-found-in-19-days/">धनबाद

में तेज हो रही कोरोना की रफ्तार, 19 दिन में मिले 32 पॉजिटिव [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp