Dhanbad : SBIPR सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और पुलिस की टीम ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित वासु ऑटो में संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में हीरो कंपनी के नकली मोबिल और स्पेयर पार्ट्स बरामद किये. हीरो के अलावा गल्फ, मोतुल और अन्य कंपनियों के भी नकली मोबिल वहां से बरामद किये गये.
नकली मोबिल और स्पेयर पार्ट्स की हो रही थी पैंकिंग
जानकारी के अनुसार, SBIPR सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की टीम को सूचना मिली थी कि वासु ऑटो में नकली मोबिल और स्पेयर पार्ट्स की पैकिंग की जा रही है. इसके बाद बैंक मोड़ पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान वहां से कई कंपनियों के नकली मोबिल और स्पेयर पार्ट्स बरामद किये गये. सभी नकली सामानों को जब्त कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है. इस छापेमारी को बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो नकली उत्पादों के कारोबार पर नकेल कसने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.