: धनबाद-गया रेलखंड पर चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
बड़े पैमाने पर किया जाता है कोयला तस्करी
जब्त किये गये हाईवा को सीआईएसएफ ने धनसार थाने के पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बता दें कि धनबाद में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी की जाती है. इसकी जानकारी प्रशासन को भी होती है. लेकिन प्रशासन द्वारा कोई खास कड़ा कदम नहीं उठाया जाता है.इस कार्रवाई के बाद बीसीसीएल के अधिकारी सहित जिला प्रसासन के भी होश उड़ गए हैं. फिलहाल धनसार पुलिस सीआईएसएफ के लिखित आवेदन के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है. इसे भी पढ़ें -स्टेशन-बर्मामाइंस">https://lagatar.in/jugsalai-nagar-parishad-repaired-the-broken-part-of-the-station-burmines-road-at-night/">स्टेशन-बर्मामाइंससड़क के टूटे हिस्से की जुगसलाई नगर पर्षद ने रात में कराई मरम्मत [wpse_comments_template]
Leave a Comment