Baghmara : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-children-of-scouts-and-guides-told-the-importance-of-cleanliness-through-drama/">
(Dhanbad) जिले के तेतुलमारी में जेनरल स्टोर में छापामारी कर पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया. दुकानदार रवि मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. 2 अक्टूबर को सरकारी बंदी के बावजूद बीसीसीएल एरिया ऑफिस के पास मिश्रा जनरल स्टोर में अवैध अंग्रेजी शराब बेची जा रहा थी. कतरास के सर्किल इंस्पेक्टर भिखारी राम ने 3 अक्टूबर को प्रेसवार्ता कर मामले की जनकारी दी. बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि उक्त दुकान में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दुकान में अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए दुकानदार रविवार मिश्रा को पकड़ लिया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-sudhir-xi-beat-ajay-11-by-8-wickets/">
धनबाद : सुधीर इलेवन ने अजय 11 को 8 विकेट से हराया [wpse_comments_template]
धनबाद : तेतुलमारी में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

Leave a Comment