कर महिला थाना पहुंचा प्रेमी जोड़ा, लगायी सुरक्षा की गुहार [caption id="attachment_44003" align="aligncenter" width="600"]
alt="नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज" width="600" height="400" /> नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज[/caption]
नियोजन और मुआवजे की मांग
झरिया के ऐना प्रोजेक्ट स्थित आर.के.माइनिंग में कार्यरत टाइम ऑफिस के कर्मचारी मोहित कुमार का शव मंगलवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र में पाया गया. मोहित सोमवार की रात से लापता था. जिसकी सूचना परिवार द्वारा बोर्रागढ़ ओपी को दी गई थी. मिली जानकारी के अनुसार निमियांघाट पुलिस ने मोहित के शव की बरामदगी की सूचना मंगलवार को मोहित के परिवार को दे दी थी. शव की सूचना मिलते ही मोहित के परिजन निमियांघाट थाना पहुँचे, और शव को अपने साथ लेकर धनबाद आ गए. बुधवार को मृतक के परिजन और स्थानीय लोग शव को लेकर आर के माइनिग पहुँच गए और नियोजन के साथ मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-woman-commits-suicide-in-keychain-police-engaged-in-investigation-2/43966/">बोकारो:महिला ने किचेन में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित परिवार का आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि जब मोहित डियूटी पर था तो उसका शव निमियाघाट थाना में कैसे मिला. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मोहित की हत्या की गई है. हालांकि निमियांघाट थाना की पुलिस और धनबाद की पुलिस दोनों मिलकर इस केस की पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/read-together-in-the-evening-14-news-that-pakistan-will-start-business-with-india-was-it-decided-in-2015-cororna-commission-why-ranchi-mayor-is-targeted-by-the-municipal-commissioner-why-ip/43957/">शाममें एक साथ पढ़ें, 14 खबरें, भारत के साथ व्यापार शुरु करेगा पाकिस्तान – क्या 2015 में तय हो गया था Corona आयेगा – रांची मेयर के निशाने पर क्यों हैं नगर आयुक्त – IPS ने क्यों मांगा फेयलवेल डिनर – टीचर की 3479 वैकेंसी – किस अफसर के घर जमीन कारोबारी की गाड़ी- और भी बहुत कुछ
युवक कैसे हुआ लापता ?
भूली थाना अंतर्गत ईस्ट बसूरियाँ के रहने वाले 27 वर्षीय मोहित प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी आर के माइनिग में रात की ड्यूटी में गया था. जिसके बाद मोहित घर नहीं लौटा. परिजनों ने मोहित की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. लिहाजा परिवार ने मोहित के लापता होने की सूचना बोर्रागढ़ ओपी को दी. क्योकि मोहित अपने कार्य स्थल से ही लापता हुआ था. इधर बोर्रागढ़ की पुलिस मोहित की तलाश कर ही रही थी कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि मोहित का शव निमियाघाट थाना क्षेत्र में पाया गया है. जिसके बाद से परिवार को लोग आक्रोशित हैं. इसे भी पढ़ें- मधुपुर">https://lagatar.in/madhupur-by-election-jmm-executive-committee-and-legislators-meeting-to-be-held-on-saturday-hemant-will-be-present/43984/">मधुपुरउपचुनाव: शनिवार को होगी JMM कार्यकारिणी समिति और विधायकों की बैठक, हेमंत रहेंगे मौजूद इसे भी देख लें- https://youtu.be/ilaOJHGN6yA
Leave a Comment