Dhanbad : धनबाद के दामोदरपुर स्थित धनबाद लॉ कॉलेज में बुधवार को एबीवीपी और आइसा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद और मारपीट के बाद अब मामला आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया है. गुरुवार को एबीवीपी ने प्रेसवार्ता कर अपनी बातें रखीं. वहीं, आइसा ने विरोध-प्रदर्शन कर अपनी बातें रखीं.
धनबाद के गांधी सेवा सदन में प्रेसवार्ता में एबीवीपी के धनबाद संगठन मंत्री रोहित देव व अंशु तिवारी ने कहा कि शिक्षक दिवस पर कॉलेज परिसर में अश्लील गानों पर नृत्य और नॉनवेज भोजन का आयोजन किया गया था. जब एबीवीपी कार्यकर्ता इसका विरोध दर्ज कराने और ज्ञापन सौंपने प्राचार्य के चेंबर में पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद आइसा समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया.
एबीवीपी का यह भी आरोप है कि उनके साथी छात्र सौरभ सिंह के साथ शिक्षक दिवस के दिन रैगिंग और मारपीट हुई थी. यहां तक कि उसके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया गया था. फिलहाल सौरभ घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. संगठन ने प्राचार्य पर एकतरफा कार्रवाई और पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य ने सिर्फ एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में संगठन ने कुलपति से मुलाकात कर सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, दूसरी आइसा ने रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन कर एबीवीपी पर पलटवार किया. उनका कहना है कि 20–30 की संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता जबरन कॉलेज परिसर में घुसे और उनके साथी छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया.
आइसा कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि विवाद का कारण व्यक्तिगत झगड़ा नहीं था बल्कि कॉलेज में कुछ छात्रों का अनुशासनहीन रवैया और लड़कियों से छेड़छाड़ था. संगठन की सदस्य स्नेहा कुमारी ने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद स्थिति मारपीट तक पहुंच गई.उन्होंने कॉलेज और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. दोनों छात्र संगठनों के बीच हुए इस विवाद ने कॉलेज का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है. फिलहाल, पुलिस और कॉलेज प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment