Search

धनबाद : लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जाना कैसे चलती है अदालत

Dhanbad: लॉ कॉलेज के 180 छात्र-छात्राएं सोमवार 21 मार्च को कोर्ट में एक्टिविटी प्रैक्टिकल के लिए धनबाद अदालत परिसर पहुंचे. जिसमे कुल छात्र - छात्रा सामिल थे. लॉ कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने कोर्ट में सुनवाई सहित तौर-तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की. बता दें कि लॉ कॉलेज परिसर में एक डमी कोर्टरूम होता है, जहां छात्र छात्राओं को समझया जाता हैं कि वास्तविक कोर्ट रूम में किस तरह का व्यवहार करना है, कैसे वहां बहस करनी है, वहां का नियम कानून क्या है. इन सभी चीजों का प्रैक्टिस करते हैं. पर वास्तविक कोर्ट में प्रैक्टिकल करने से बात पूरी तरह समझ में आती है. इसी उद्देश्य से छात्र-छात्राएं सोमवार को धनबाद कोर्ट पहुंचे और वास्तविकता से रूबरू हुए. शिक्षक प्रयास करते हैं कि यहां के छात्र और छात्राएं जब वास्तविक कोर्ट रूम में जाएं तो सारे नियम कानून और बहस करने की विधाएं प्रैक्टिकली जानकर जाएं. इसीलिए मूट कोर्ट एक्टिविटी शिक्षकों द्वारा कराई जाती है. वकालत के छात्र आशीष कुमार और सोमोदिप बनर्जी ने बताया कि उनका अंतिम सेमेस्टर है. इसलिए प्रैक्टिकल कराया जा रहा है, जो 1 सप्ताह तक चलेगा. कहा कि नियम लीगल एड क्लीनिक एक तरह का वर्कशॉप प्रोग्राम है, जहां मुफ्त में कानूनी सलाह दी जाती है और यहां लोग आकर अपनी समस्याओं का कानूनी निदान लॉ कॉलेज के शिक्षक और सीनियर छात्रों द्वारा लेते हैं. लॉ कॉलेज धनबाद में छात्रों के लिए लाइब्रेरी की भी सुविधा है, जहां कानून की हर एक प्रकार की किताबें और नोट्स आदि उपलब्ध कराये जाते हैं. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/uproar-over-misbehavior-of-health-worker-with-passenger-in-dhanbad-station/">धनबाद

स्टेशन में यात्री से स्वास्थ्य कर्मी की बदसलूकी पर हंगामा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp