Search

धनबाद : मैथन में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, जेल भेजा गया

दो वर्ष से फरार था आसिफ रहमान

Maithon : मैथन ओपी ने मंगलवार की रात शिवलीबाड़ी रहमतनगर में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के सरगना आसिफ रहमान ऊर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है. गोलू दो वर्षों से फरार चल रहा था. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को धनबाद जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि गोलू ने 22 दिसम्बर 2022 को अपने सात साथियों के साथ मिलकर मैथन क्षेत्र के डायक एरिया मध्य विद्यालय के समीप एक होंडा साइन बाइक (WB 38 M- 9371) लूटी थी. इस संबंध में बाइक मालिक ने मैथन ओपी में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने चोरी गई बाइक को मदनपुर गांव से बरामद किया था.  साथ ही इस मामले में दो युवकों आसिफ अंसारी व शेख हक्कारी को गिरफ्तार किया था. जबकि गोरोह का सरगना गोलू और मो. समीर फरार थे, जिसमें गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ओपी प्रभारी ने बताया कि बाइक लूटकांड में शामिल सात आरोपियों में से छह को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-dead-body-of-youth-found-on-roadside-in-kasmar-suspicion-of-murder/">बोकारो

: कसमार में रोड किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp