आरएस मोर कॉलेज में सेमिनार का आयोजन Dhanbad : गोविंदपुर स्थित आरएस मोर कॉलेज में 4 जुलाई मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, राजनीति विज्ञान विभाग एवं रसायनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "एनिकड़ोट्स ऑफ ऐन आईएएस ऑफिसर : लेसन इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन" विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं प्रख्यात साहित्यकार श्रीराम दुबे ने कहा कि अधिकारी स्वहित को त्यागकर परहित की भावना अपने अंदर समाहित करें. जनता से जुड़ कर कार्य करें. इसके पूर्व प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने कहा कि श्रीराम दुबे ने अपने प्रशासनिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ साहित्यिक क्षेत्र में भी अतुलनीय उपलब्धि हासिल की है. मंच संचालन अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो त्रिपुरारी कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम का संयोजन डॉ रत्ना कुमार, डॉ त्रिवेणी महतो एवं डॉ अवनीश मौर्या ने किया. मौके पर प्रो इंचार्ज डॉ राजेन्द्र प्रताप, डॉ संजू कुमारी, डॉ अजीत कुमार बर्णवाल, डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ शबनम परवीन, डॉ अमित प्रसाद, प्रो अविनाश कुमार, प्रो स्नेहलता तिर्की, डॉ कुसुम रानी, प्रो सत्य नारायण गोराई, प्रो अंजू कुमारी, प्रो तरुण कांति खलखो, प्रो विनोद एक्का, प्रो राकेश ठाकुर, प्रो इक़बाल अंसारी, सुजीत मंडल आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें:">https://lagatar.in/dhanbad-as-soon-as-babulal-became-the-state-president-the-bjp-started-sensing-the-direction-of-the-wind/">
धनबाद: बाबूलाल के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही हवा का रुख भांपने में जुटे भाजपाई [wpse_comments_template]
धनबाद : स्वहित छोड़ परहित की भावना अपने अंदर समाहित करें : श्रीराम दुबे

Leave a Comment