Search

धनबाद: एसएसएलएनटी कॉलेज में ‘स्टाइलिश स्टडी ऑफ पोएट्री’ पर व्याख्यान

Dhanbad :धनबाद (Dhanbad) बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग द्वारा एसएसएलएनटी महाविद्यालय के सभागार में आज़ादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव पर लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया. विषय था स्टाइलिश स्टडी ऑफ पोएट्री. मुख्य वक्ता भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं आंग्ल भाषा के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति लब्ध विद्वान डॉ (प्रो.) अवधेश कुमार शर्मा ने भाषण से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. शुरुआत बिनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. उसके बाद श्रेया राय, मानसी एवं सौरभ ने देशभक्ति गीत गाकर समा बांध दिया. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. इंद्रजीत कुमार ने विषय-प्रवेश के साथ मुख्य अतिथि डॉ. अवधेश शर्मा एवं  विशिष्ट अतिथि आईआईटी (आईएसएम) की डॉ रजनी का परिचय कराया. विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा सिन्हा के स्वागत भाषण के बाद विशिष्ट अतिथि डॉ रजनी ने सभा को संबोधित किया. इस मौके पर डीन सामाजिक विज्ञान डॉ. पुष्पा कुमारी सहित विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के कई विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हिमांशु ने किया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-deo-banned-the-salary-of-23-principal-examiners-and-co-examiners/">धनबाद

: डीईओ ने 23 प्रधान परीक्षक और सह परीक्षकों के वेतन पर लगाई रोक [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp