Search

धनबाद : अग्नि‍पथ के विरोध में वाम जनवादी समिति ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

Sindri : सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध लागातार जारी है. वाम जनवादी संघर्ष समिति ने धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-due-to-the-fierce-protest-of-agneepath-due-to-the-closure-of-bus-train-service-where-the-stranded-passengers/">(Dhanbad)

जिले के सिंदरी में 20 जून को योजना के विरोध में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इससे पहले बिरसा मैदान से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहरपुरा भूंजा मोड़ पहुंचे, जहां पीएम का पुतला दहन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के जरि‍ए देश की सुरक्षा और नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है. यह हमारे ससस्त्र बलों की गुणवत्ता और दक्षता के साथ धोखा है. उन्‍होंने केंद्र सरकार से  अग्नि‍पथ योजना को तत्काल समाप्त कर सशस्त्र बलों की नियमित भर्ती शुरू करने की मांग की. पुतला दहन कार्यक्रम में बबलू महतो, सुरेश प्रसाद, विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, सहदेव सिंह, कृष्णा प्रसाद महतो, सागर मंडल, सुबल दास, राम लाल महतो, अनिल शर्मा आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-18-express-trains-including-ganga-damodar-patliputra-jan-shatabdi-maurya-canceled/">धनबाद

: गंगा दामोदर, पाटलि‍पुत्र, जनशताब्‍दी, मौर्य सहित 18 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp