डीसी को सौंपा 9 सूत्री मांगपत्र, विस्थापन पर रोक के साथ-साथ बेहतर पुनर्वास की मांग
Dhnabad : केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों व वर्गीय जन मुद्दे को लेकर वाम दलों ने मंगलवार 22 अगस्त को शहर में रैली निकाली. जिला परिषद मैदान से निकाली रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन व सभा में तब्दील हो गई. प्रदर्शन को एमसीसी से हरिप्रसाद पप्पू, सीपीआई(एम) जिला सचिव संतोष कु घोष, सीपीआई से शोभिक प्रसाद, माले से नागेंद्र कुमार, फारवर्ड ब्लॉक से यूनिस अंसारी, एसयूसीआई (सी) से अनिल बाउरी शामिल थे. अध्यक्षता फिरोज रजा कुरैशी ने किया. प्रदर्शन व सभा के बाद वाम दलों ने धनबाद उपायुक्त को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमे मुख्य मांगे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क 5 किलो अनाज और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 5 किलो सब्सिडी दर पर मिलने वाला अनाज बहाल करने, विस्थापन पर रोक के साथ-साथ बेहतर पुनर्वास की समुचित व्यवस्था मुहैया कराने, मनरेगा मजदूरी का दर 600 रुपया प्रतिदिन करने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगे शामिल है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-hiva-association-blocked-the-road-for-the-demand-of-arrears-of-fare/">यहभी पढ़ें : धनबाद : हाइवा एसोसिएशन ने बकाया भाड़ा की मांग को लेकर किया सड़क जाम [wpse_comments_template]