52 बहुमंजिला इमारतों की निगम ने की थी जांच
नगर आयुक्त ने बहुमंजिला इमारतों की जांच के लिए तीन टीमें गठित की थी. एक महीना में 52 अपार्टमेंट की जांच हुई, जिसमें 45 अपार्टमेंट और मॉल में गड़बड़ी मिली. इनमें से एक में भी फायर सेफ्टी का इंतजाम ठीक नहीं था. नक्शे में भी विचलन पाया गया. जांच के बाद बिल्डरों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया, लेकिन इसके बाद कुछ नहीं हुआ.मई महीने तक आग में जलता रहा धनबाद
धनबाद में वर्ष 2023 की शुरुआत भयावह रही. 27 जनवरी की रात हाजरा क्लिनिक में पहली अगलगी की घटना हुई, जिसमें पांच लोग की मौत हो गई. इसके तीन दिन बाद यानी 31 जनवरी को आशीर्वाद टावर में आग लग गई और 14 लोग जिंदा जल गए. इसके बाद स्टील गेट सब्जी बाजार, सेंटर प्वाइंट, डीजीएमएस, निरसा, गोविंदपुर आदि क्षेत्रों में मई तक लगातार छोटी-बड़ी घटना होती रही. परंतु व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आया. इस बाबत धनबाद नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि अपार्टमेंट, मॉल की जांच के बाद रिपोर्ट जमा कर दी गई थी. उसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी मुझे नहीं है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-playing-with-the-security-of-sail-colliery-division-jeetpur-jamsan/">धनबाद:सेल कोलियरी डिवीजन जीतपुर की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़: जमसं [wpse_comments_template]
Leave a Comment