Dhanbad : अखिल भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी संघ (एआईआईईए) के आह्वान पर धनबाद के सभी एलआईसी कार्यालयों के कर्मचारी गुरुवार को एक घंटे की हड़ताल पर रहे. यह हड़ताल देशभर में दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक की गई. एलआईसी कर्मचारियों ने नई बहाली शुरू कराने व एआईआईईए को मान्यता देने की मांग को लेकर कार्यालयों के बाहर नारेबाजी की. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एलआईसी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भारी कमी पर चिंता जताई. कहा कि 31 मार्च 2017 को इन कर्मचारियों की संख्या 57,441 थी, जो अब घटकर 45,762 रह गई है. इसके अलावा वर्ष 2020 में अधिसूचित 8,000 पदों में से 2,700 से अधिक पद अभी तक भरे नहीं जा सके हैं. कर्मचारियों का कहना था कि भर्ती प्रक्रिया में देरी के कारण संस्थान की कार्यकुशलता प्रभावित हो रही है.एआईआईईए ने कहा कि इस समस्या का हल भर्ती प्रक्रिया को तुरंत शुरू करना है. संघ ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने और एआईआईईए को मान्यता देने की मांग की. हेमंत मिश्रा ने भी बयान जारी करते हुए प्रबंधन से इस मुद्दे का तत्काल समाधान करने की अपील की. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-36-hour-fast-of-loco-pilots-begins-for-15-point-demands/">धनबाद
: 15 सूत्री मांगों को लेकर लोको पायलटों का 36 घंटे का उपवास शुरू हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment