Search

धनबाद : एलआईसी का आईपीओ धोखा है-बीमा कर्मचारी संघ

Dhanbad : 27 फरवरी को जोड़ाफाटक स्थित आई. सी. ए. सभागृह में बीमा कर्मचारी संघ  की वार्षिक आम सभा हुई.  इसमें सभा के संयोजक नीरज कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. नीतियां चंद लोगों के लिए : इस अवसर पर संघ के महामंत्री जगदीश मित्तल ने मीडिया से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार एलआईसी का विनिवेश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार एलआईसी के 31.62 करोड़ शेयर बेचने जा रही है. इसमें से केवल 35 प्रतिशत रिटेल कोटा रखा गया है यानी केवल ग्यारह करोड़ शेयर ही आम उपभोक्ता को जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि एलआईसी के कुल पॉलिसी धारकों की संख्या को देखें, तो सरकार उनकी आधी संख्या की भी इसमें सहभागिता सुनिश्चित नहीं कर रही है. उन्होंने कहा की एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं कि वे 135 करोड़ भारतियों के हितों को देखते हैं, लेकिन नीतियां एवं कार्य चंद लोगों के लिए समर्पित है.  बड़ा घोटाला है :  संघ के अध्यक्ष महेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि देश में लूटकाल चल रहा है और बात अमृतकाल की की जा रही है. उन्होंने कहा कि एलआईसी में आईपीओ लोगों के साथ धोखा है .जिस प्रक्रिया को मोदी सरकार आईपीओ लाने के लिए अपना रही है, वह अपने आप में  आजाद भारत का बड़ा घोटाला है. संघ के संयुक्त सचिव नीरज कुमार ने कहा कि एल आई सी में आईपीओ लाना देश के लिए घातक है. यह भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/an-mla-whose-controversy-does-not-leave-the-chase-is-named-dhullu/">एक

MLA, जिसका विवाद पीछा नहीं छोड़ती, नाम है ढुल्लू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp