एमपीएल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह कर्मियों को दिलाई गई शपथ
Maithon : राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) में सोमवार को सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएमओ सर्विसेज डीके गंगवाल ने झंडोत्तोलन कर किया. इसके बाद अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई. एमपीएल के सीईओ विजयंत रंजन ने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि जीवन अनमोल है. कार्य स्थल पर सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पाल करें. जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षा के प्रति जागरुक करने की अपील की.
सीएमओ सर्विसेज डीके गंगवाल, शुभ्रा सुंदर चटर्जी, पीके बंधु एवं पीबी राउत ने सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. श्यामाकांत पाण्डेय व महेश मंडल ने पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित गीत प्रस्तुत किया. कर्मियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए सुरक्षा का महत्व समझाया. उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सुरक्षा विभाग के हेड उमेश गौतम, सुप्रतीक मुखर्जी, संजीव सिन्हा, सुदीप दास, श्रीनिवासा तिलारी, उमाकांत राव, अजय कुमार, ओपी आर्या, अभिजीत पाण्डेय, मुन्ना कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची में बच्ची के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाओं ने घेरा थाना