Dhanbad: भाजपा नेता और शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. हालांकि हमले में वह बाल बाल बच गईं. उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष के द्वारा यह हमला किया गया. यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब वो शादी समारोह में शामिल होने गई थीं. बता दें कि सीता सोरेन पर उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष ने पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि वो ऐसा कुछ कर पाते इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि गुरुवार को कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. सरायढेला थाना क्षेत्र के सरायढेला में स्थित एक होटल में वह रुकी थीं. जहां देवाशीष घोष पहले से होटल के कमरे में मौजूद था. सीता सोरेन के घुसने के साथ ही देवाशीष घोष ने पिस्टल चलाने की कोशिश की. हालांकि इससे पहले कि वह गोली चला पाता उनके सुरक्षा गार्ड ने देवाशीष घोष को पकड़ लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के पास पुलिस मौके पर पहुंची. दो पिस्टल पुलिस ने होटल से बरामद किया है. इसे भी पढ़ें - अमन">https://lagatar.in/mayank-singh-of-aman-sahu-gang-took-responsibility-of-firing-on-coal-businessman-vipin-mishra/">अमन
साहू गिरोह के मयंक सिंह ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर गोलीबारी का लिया जिम्मा
धनबाद : सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, बाल बाल बचीं, पकड़ा गया पूर्व PA

Leave a Comment