Dhanbad : दुर्गा पूजा पर इस साल समाज विकास समिति, धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-two-friends-were-going-to-visit-durga-puja-fair-by-bike-died-due-to-collision-with-boring-car/">(Dhanbad)
ने अपने फाउंडर मेंबर प्रज्वल भट्टाचार्य को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा है. बरमसिया के हरिनारायण नगर में आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया. समिति के पूर्व अध्यक्ष बीडी तिवारी ने प्रज्वल की समाज के प्रति निष्ठा व समर्पण सराहना की. सचिव भोला सिंह ने उनके मार्गदर्शन से समाज मे आए बदलाव पर प्रकाश डाला. मार्गदर्शक मंडल के एसएन पाण्डेय ने समाज में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. इस मौके पर प्रज्ज्वल भट्टाचार्य ने समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार जताया. समारोह में तरुण शर्मा, बंटी शर्मा, मोहन श्रीवास्तव, देबु मैत्रा, अशोक बनर्जी, उत्तम राय प्रवीर घोष, राजू मजुमदार, छोटे, उतु दत्ता, विवेक आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-65-feet-high-ravana-burning-with-fireworks-in-sindri/">धनबाद
: सिंदरी में आतिशबाजी के साथ 65 फीट ऊंचे रावण का दहन [wpse_comments_template]
धनबाद : समाजसेवी प्रज्वल भट्टाचार्य को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

Leave a Comment