Dhanbad : जिले के धनसार थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह में गुरुवार 7 अप्रैल को जिला प्रशासन के निर्देश पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बाल सुधार गृह के विभिन्न वार्डों से दो मोबाइल फोन, एक चार्जर, तीन लाइटर, खैनी, चिलम, बिजली तार, धारदार हथियार और कड़ा बरामद किया गया. जांच टीम में धनबाद के सीओ प्रशांत लायक, सदर इंस्पेक्टर विनय कुमार, धनसार थाना प्रभारी, राजकुमार, सराय ढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की समेत कई अधिकारी शामिल थे. बाल सुधार गृह के नोडल पदाधिकारी कर्नल जेके सिंह ने बताया कि बाल बंदियों के बीच योगाभ्यास और बिग बॉस पर आधारित 7 दिनों का एक चैलेंजिंग कंपीटीशन भी कराया जा रहा है. चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली टीम के मानवीय गुणों को न्यायाधीश के समक्ष रखा जाएगा. प्रयास है कि उन्हें एक अच्छे नागरिक के तौर पर जीवन यापन करने का मौका मिले.. बाल सुधार गृह के औचक निरीक्षण में अधिकारियों के साथ 40 पुलिस के जवान भी थे. कर्नल जेके सिंह ने बताया औचक निरीक्षण के लिए उपायुक्त एवं एसएसपी से आग्रह पर तत्काल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को तैनात किया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-awareness-chariot-set-out-to-give-message-of-save-girl-will-roam-in-all-blocks/">धनबाद
: कन्या बचाओ का संदेश देने निकला जागरूकता रथ, सभी प्रखंडों में घूमेगा [wpse_comments_template]
धनबाद : बाल सुधार गृह में मिले लाइटर, खैनी, चिलम और धारदार हथियार

Leave a Comment