Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर की सामाजिक संस्था नागरिक समिति का 49वां स्थापना दिवस गुरुवार को श्री हरदेवराम धर्मशाला में मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो शरीक हुए. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर में जीटी रोड को और बेहतरीन बनाया जाएगा. लाइटिंग समेत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. रोड किनारे ट्रामा सेँटर खोलने का भी प्रयास किया जाएगा, ताकि दुर्घटना की स्थिति में घायलों का तुरंत इलाज हो सके. इसके साथ ही जीटी रोड पर सुरक्षा के सभी एहतियाती उपाय किए जाएंगे.
इससे पूर्व समारोह में पहुंचने पर सांसद का नागरिक अभिनंदन किया गया. प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह ने नागरिक समिति के कार्यों की सराहना की. 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी ने एलिवेटेड रोड स्वीकृति के लिए सांसद का आभार जताया. अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. अतिथियों का स्वागत आनंद जायसवाल ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन जितेश जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन अनूप साव ने किया. मौके पर सुरेश प्रसाद साव, डीएन सिंह, संजीव अग्रवाल, संतोष महतो, जया कुमार, जयप्रकाश मिश्र, एसएन लाल त्यागी, बलदेव महतो, विजय तुलस्यान, किशन अग्रवाल, बलराम साव, बाबू भगत, मोबिन अंसारी, जहीर अंसारी, विपिन रजक आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : आजादी">https://lagatar.in/bjp-does-not-believe-in-independence-home-minister-should-resign-mir/">आजादी
को नहीं मानती भाजपा, गृह मंत्री इस्तीफा देंः मीर
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment