महान कर्मयोगी थे सूर्यदेव सिंह: दीपक प्रकाश
[caption id="attachment_332659" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="185" /> सूर्यदेव सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते भाजपा नेता[/caption] मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सूर्यदेव सिंह महान कर्मयोगी, अच्छे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और मजदूरों के मसीहा थे. उन्हें अपनी और भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि पुण्यतिथि प्रत्येक वर्ष मनाई जाती है. परंतु विगत दो वर्षो से कोरोना काल के कारण सादगी से मनाई जा रही थी.
पौधरोपण किया, रक्तदान शिविर भी लगाया
इस वर्ष पुण्यतिथि पर पौधरोपण किया गया और रक्तदान शिविर भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सूर्यदेव सिंह मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे, उसी तरह हमारे परिवार के लोग भी हमेशा मजदूरों का साथ देते रहेंगे. हमेशा मजदूरों के सुख-दुख में खड़ा रहेंगे. मज़दूरों और झरिया की जनता को कभी भी सूर्यदेव सिंह की कमी खलने नहीं देंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-administered-oath-to-all-29-elected-members-of-zilla-parishad/">धनबाद:उपायुक्त ने जिला परिषद के सभी 29 निर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ [wpse_comments_template]

Leave a Comment