Katras/baghmara : मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट, यूजी) में सफलता मिलने पर शनिवार 8 जुलाई को बाघमारा लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने डुमरा निवासी पत्रकार शंकर प्रसाद साव के छोटे पुत्र सुजल भारती और डुमरा निवासी रमेश रजक की पुत्री लीसा कुमारी को मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. क्लब के अध्यक्ष सुभाष वर्णवाल ने कहा कि सुजल भारती और लीसा ने नीट-यूजी में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मौके पर सचिव, डॉ मुकेश राय, निगम कुमार, प्रवीर राय आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-dada-dadi-and-nana-nani-felicitation-ceremony-held-at-saviman-sinidih/">धनबाद:
सविमं सिनीडीह में हुआ दादा-दादी व नाना-नानी सम्मान समारोह [wpse_comments_template]
धनबाद : लायंस क्लब ने 'नीट' में सफल सुजल व लीसा को किया सम्मानित

Leave a Comment